पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे घायल दो बदमाशों के पैर में लगी गोली
प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
कानपुर में दो लुटेरों को बुधवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया दोनों लूटेरों ने पुलिस फोर्स पर फायरिंग की पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर पर गोली लग गई दोनों आरोपियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है पुलिस दोनों से पूछताछ करने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेजेगी
बीती 23 अक्टूबर को फसल गंज क्षेत्र में एक महिला के साथ लूट की घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी सीसीटीवी फुटेज के जरिया पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई थी मगर वह भूमिगत चल रहे थे एडीसीपी सेंट्रल ने बताया कि सूचना मिली थी की लूट करने वाले शाकिर दादा नगर दल से रेलवे कंटेनर की तरफ सफ़ेद अपाचे बाइक से जा रहे हैं एडीसीपी ने बताया कि सुबह लगभग 4:00 बजे पुलिस में आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर उनकी घेराबंदी की मोटरसाइकिल स्वरों ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया एडीसीपी ने बताया कि नजीराबाद क्षेत्र निवासी गुलफान और उनके साथी सुल्तान बाइक छोड़ भागे पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो दोनों ने फायरिंग की इस पर पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई जिसमें दोनों के पैर पर गोली लग गई एडीसीपी के मुताबिक दोनों को अस्पताल भेजा गया है उसके बाद पूछताअच्छा करने के साथ ही दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा उन्होंने बताया कि गुलफान का एक भाई पहले से ही हत्या के मामले में जेल में बंद है दोनों आरोपी मूल रूप से फतेहपुर के रहने वाले हैं मगर 15 - 20 साल से यही रहते हैं शाकिर चाय का ठेला भी चलाते हैं इसके अलावा लूट की घटनाएं भी करते हैं अधिकारी के मुताबिक इस गिरोह के मॉर्डन आपरेंडी अलग है यह एक वारदात एक शहर में करते हैं मसलन अगर इन्होंने कानपुर में लूट की वारदात की है तो अगली वारदात उन्नाव या फतेहपुर में करेंगे या कोई और शहर भी हो सकता है एडीसीपी के मुताबिक फतेहपुर पुलिस भी इन्हें खोज रही है उन्हें भी जानकारी दे दी गई है।